हरियाणा की इस मंडी में सरसों के अंदर आई तेजी, इस हिसाब से बिकी सरसों
Mar 26, 2024, 14:01 IST
| 
mahendra india news, new delhi
अनाज मंडी सिरसा में फसलों की मंगलवार को बोली हुई। मंडी में सरसों की फसल में थोड़ी तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को सरसों 5055 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकी। इसी के साथ दूसरी फसलों में भी थोड़ी तेजी तो थोड़ी मंदी देखने को मिली।
इस हिसाब से बिकी ये फसल
नरमा 6000 से 7050 रुपये प्रति क्विंटल
ग्वार 4868 रुपये प्रति क्विंटल
कपास 6850 रुपये प्रति क्विंटल
चना 5600 रुपये प्रति क्विंटल
गेहूं 2370 रुपये प्रति क्विंटल
धान PB 1 3940
धान 1401 4321