home page

हिसार घग्घर ड्रेन से चौपटा एरिया में अब भी खतरा, लगातार बढ़ रहा है जलस्तर, डीसी शांतनु शर्मा ने चौपटा क्षेत्र में किया निरीक्षण

 | 
 DC Shantanu Sharma inspected the Chaupata area
mahendra india news, new delhi 

नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में हिसार घग्घर ड्रेन सेमनाला से अब भी खतरा बना हुआ है। ड्रेन में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से ग्रामीण चिंता मेंं है। कई जगह पर सेमनाला के तटबंध अब भी कमजोर है। जिससे बरसात होने पर यहां पर टूटने का ज्यादा खतरा है। गौरतलब है कि गांव नाथूसरी कलां चौपटा के समीप वीरवार को सेमनाला ओवरफ्लो हो गया था। जिस पर गांव के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए काबू कर लिया। 
--- 
डीसी शांतनु शर्मा ने किया निरीक्षण 
सेमनाला का सिरसा के डीसी शांतुन शर्मा ने चौपटा क्षेत्र के गांव नाथूसरी कलां, शाहपुरियां, शक्करमंदोरी, दड़बा कलां, लुदेसर व अन्य गांवों मेंं निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने अधिकारियों को सेमनाला पर कड़ी नजर रखने व इसके तटबंध मजबूत करने के निर्देश दिए। 

--- कमजोर है कई जगह से तटबंध 
गांव नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनियां, समाजसेवी रघुबीर कड़वासरा, रविंद्र कासनियां, जयप्रकाश, आत्माराम ने बताया कि नाथूसरी कलां से चौपटा के बीच में सेमनाला के तटबंध काफी कमजोर है। कई जगह से सेमनाला में पानी तटबंध के छूता हुआ जा रहा है। यहां पर बरसात होने पर टूटने का ज्यादा खतरा है। ग्रामीणों ने डीसी को अवगत करवाते हुए ये भी कहां कि पिछले चार दिनों से ट्रैक्टरों में डीजल फूंक रहे हैं। अभी तक प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है। इस पर जिला उपायुक्तने जल्द ही डीजल उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। 


घग्गर नदी के जलस्तर व तटबंधों पर जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी, टीमें दिन-रात कर रही हैं निरीक्षण
जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीमें 24 घंटे घग्गर नदी के तटबंधों की निगरानी और मजबूती में जुटी हैं। एहतियात के तौर पर तटबंधों को लगातार और मजबूत किया जा रहा है। ट्रैक्टर, जेसीबी, पोकलेन आदि की सहायता से तटबंधों पर मिट्टïी डलवाई जा रही है। इसके अलावा मनरेगा के माध्यम से मिट्टïी के कट्टों की भरवाई की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार दिन और रात तटबंधों का निरीक्षण कर हर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जहां किसी संसाधन की आवश्यकता है, उसकी भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण भी जिला प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं। फिलहाल जिला में घग्गर नदी के मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं। नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।
शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक घग्गर नदी के सरदूलगढ़ प्वाइंट पर 43,940 क्यूसिक और ओटू वियर डाउन स्ट्रीम में 21,500 क्यूसिक पानी चल रहा है। नदी के आसपास के गांवों के ग्रामीण यदि कहीं तटबंध टूटने या पानी रिसाव की आशंका देखते हैं तो तुरंत संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर जल्द सूचित करें।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा घग्गर नदी के अलावा, सभी खरीफ चैनलों और ड्रेन की भी पूरी निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी चौबीस घंटे मुस्तैदी के साथ घग्गर के तटबंधों की सुरक्षा में जुटे हैं। ग्रामीणों का भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि घग्गर नदी के जलस्तर व तटबंधों को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचना पर ही ध्यान दें।
उपायुक्त ने बरसात व जलभराव के मद्देनजर नागरिकों से यह भी अपील की कि बारिश के मौसम को देखते हुए नागरिक बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। जलभराव वाले क्षेत्रों से निकलने से बचें, इसके अलावा नदी-नालों से भी दूर रहें।
एसडीएम, तहसीलदार सहित आला अधिकारी दिन-रात कर रहे निरीक्षण
जिले में हो रही बारिश के बावजूद प्रशासनिक और विभागीय टीमें घग्गर नदी के तटबंधों के साथ-साथ खरीफ चैनलों और ड्रेन की निगरानी में जुटी हैं। रात के समय भी इन चैनलों और ड्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। वीरवार रात व शुक्रवार को एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार ने बुर्जकर्मगढ़ और झोरडऩाली क्षेत्रों का, एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया ने करीवाला, बुढीमेड़ी पुल और राजस्थान साइफन क्षेत्र का, तहसीलदार रानियां शुभम शर्मा ने करीवाला क्षेत्र का, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र ने फरवाई खुर्द, नेजाडेला, मल्लेवाला, मुसाहिबवाला, केलनियां, झोरडऩाली, मीरपुर और खैरेकां क्षेत्रों का, बीडीपीओ स्टालिन सिद्धार्थ सचदेवा ने हिसार घग्गर ड्रेन के साथ लगते गांवों शक्करमंदोरी, रूपाणा बिश्नोइयां, तरकांवाली और गुडियाखेड़ा के तटबंधों का, तथा बीडीपीओ अमन ने नागोकी क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने तटबंधों की सुरक्षा का जायजा लिया और ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को तटबंधों की मजबूती और सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बिजली व्यवस्था और अन्य जरूरी संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी ली गई और समय पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

WhatsApp Group Join Now