home page

हरियाणा में विकास कार्यों की गुणवत्ता से न हो कोई समझौता, काम में कोताही नहीं होगी बर्दास्त : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

 | 
There should be no compromise on the quality of development works in Haryana, negligence in work will not be tolerated: Cabinet Minister Ranbir Gangwa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि लोगों को इनका दीर्घकालीन लाभ मिल सके। रणबीर गंगवा ने मंगलवार को रेस्ट हाउस में विकास कार्यों को लेकर बैठक में अधिकारियों को दिए।


कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य लोगों को गुणवत्तापरक सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इसलिए विकास कार्यों की निर्माण सामग्री में गुणवत्ता से कोई समझौता न करें। विशेषकर सड़क निर्माण में इस दिशा में ध्यान रखा जाए। समय-समय पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांची जाए। यदि कोई ठेकेदार कोताही करता है तो उसके खिलाफ  कार्रवाई की जाए।  यदि कोई अधिकारी भी विकास कार्यों में कोताही बरतता है तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


उन्होंने कहा कि जिन सड़कों में रिपेयर की आवश्यकता है, उनका कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा करें। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। जो ठेकेदार सही कार्य नहीं करता है, उसको ब्लैकलिस्ट किया  जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति लोगों का जो दृढ़ विश्वास है, उसके अनुरूप कार्य करें, ताकि लोगों  का विश्वास कायम रहे।

WhatsApp Group Join Now


कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा ने कहा कि वाटर सप्लाई व सीवरेज कार्यों में लेवल का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन या सीवरेज के लिए उखाड़ी गई सड़क को दोबारा सही तरीके से समय पर ठीक किया जाए। पीडब्ल्यूडी व जनस्वास्थ्य विभाग आपसी  तालमेल बनाकर काम करें।
बैठक में अधीक्षण अभियंता हरपाल सिंह, एक्शन कमलदीप राणा, संजय सभ्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज, पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, प्रदीप रातुसरिया आदि भी उपस्थित थे।