home page

HARYANA सरकार की मॉडल ऑनलाइन तबादला पॉलिसी व अन्य मांगों को लेकर होगा आन्दोलन: देवेन्द्र हुड्डा

 | 
There will be a movement regarding the model online transfer policy of Haryana government and other demands: Devendra Hooda

mahendra india news, new delhi

हरियाणा सरकार व निगम मैनेजमेंट द्वारा जारी की गई ऑनलाइन तबादला पॉलिसी कर्मचारी हित में नहीं है। यूनियन के विरोध के बाद भी निगम मैनेजमेंट ने 31 मई को ऑनलाइन तबादला पॉलिसी के तहत क्लर्क स्टाफ  के ऑनलाइन तबादले किए गए। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन (सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) पहले से विरोध करती आ रही है।

इस विरोध में निगम मैनेजमेंट, हरियाणा सरकार व बिजली मंत्री को पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन मंत्री आज तक अपने कर्मचारियों को समय नहीं दिया, जिसका यूनियन रोष प्रकट करती है। इसी सिलसिले में बुधवार को यूनियन की कार्यकारिणी मीटिंग वरिष्ठ उपप्रधान शबीर अहमद गनी की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का संचालन कार्यवाहक महासचिव राजेंद्र राणा ने किया।

कर्मचारियों की मीटिंग को सम्बोधित करते हुए राज्य चैयरमेन देवेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज मौजूदा दौर में सांप्रदायिकता बढ़ती जा रही है। असुरक्षा का माहौल बन रहा है। केन्द्र सरकार मौजूदा संसद सत्र देश की जनता पर बिजली संशोधित बिल 2003 से लेकर अब बिल 2025 को पास करवाना चाहती है। अब देश का  बिजली कर्मचारी आम जनता से मिलकर विरोध करेगा। इसी कड़ी में हरियाणा के बिजली कर्मचारी 5 नवम्बर को रोहतक में बड़ी कन्वेंशन करेंगे। कर्मचारियों को ईईएफआई देश के महासचिव सुदीप दत्ता सम्बोधित करेंगे। हुड्डा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी आदर्श ऑनलाइन तबादला नीति का तीखा विरोध किया। इस विरोध के बावजूद भी निगम मैनेजमेंट ने तबादले किए जा रहे हैं। इन ऑनलाइन तबादलों व अन्य मांगों के विरोध में यूनियन अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार के कार्यालय के बाहर 26 नवम्बर को आंदोलन करेगी। इस आन्दोलन की तैयारी में 29 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में यूनिट स्तर पर कार्यकारिणी मीटिंग होंगी। यूनियन नवम्बर माह में एसीएस पावर के प्रदर्शन की तैयारी के लिए व सर्किल स्तर पर स्कूलिंग की जाएगी। अभी हरियाणा सरकार ने जो ऑनलाइन तबादला नीति सभी कैटगरी की जारी की है, उसे निगमों की मैनेजमेंट ने ज्यों की त्यों लागू करके जारी किया है। बिजली विभाग में अभी भी काफी दुर्घटना हो रही है, यह विभाग तकनीकी विभाग है।

WhatsApp Group Join Now

पिछले तीन साल कर्मचारियों को सुरक्षा औजार उपलब्ध भी नहीं करवाए जा रहे हैं। इसका कार्य स्वरूप अन्य से भिन्न है। यहां पॉलिसी लागू होने से भारी जान माल का नुक़सान होगा। मीटिंग को सुदामपाल मान, संदीप सहारण, लोकेश कुमार, सुरेंद्र यादव, पूनम कूंडू, सरोज दहिया, सुखदेव सिंह, सोमपाल, धर्मवीर भाटी, बाबूलाल, संजय सैनी, धर्मराज कूंडू, बलदेव, नवीन यादव, सूबे सिंह कादियान, विष्णु बिश्नोई, देवेन्द्र दहिया, बंसीलाल, भूपेंद्र यादव, कृष्ण कुमार, स्वराज सिंह आदि ने सम्बोधित किया