बाबा भूमणशाह के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम में रस्साकस्सी का होगा मुकाबला, विजेता टीम को मिलेगा नगद पुरस्कार

हरियाणा के सिरसा में स्थित मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह (संगर सरिस्ता), सिरसा में परम संत बाबा भूमणशाह महाराज के 338वें पावन जन्मोत्सव पर 14 अप्रैल को अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर रस्साकस्सी मुकाबले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता को 8100 रुपए दिए जाएंगे।
डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह (संगर सरिस्ता) डेरा के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां श्रद्धालुओं के द्वारा पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जन्मोत्सव पर सुबह 9 बजे अखंड पाठ का भोग डाला जाएगा और साढ़े 9 बजे रक्तदान व चिकित्सा शिविर का शुभारंभ डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे।
उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे देश-विदेश से आए हुए श्रद्धालुओं को बाबा ब्रह्मदास महाराज प्रवचन व आशीर्वाद देंगे। बाबा भूमणशाह जन्मोत्सव में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी और गुरु का अटूट लंगर चलेगा।