मौसम में आज भी रहेगा बदलाव, बरसात के साथ आंधी का खतरा, ओलावृष्टि की दी चेतावनी

मौसम में आज यानि 28 अप्रैल 2027 को भी बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक देशभर में मौसमी गतविधियां देखने को मिलने के संकेत हैं। प्री मानसून की एंट्री से खासकर, उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी से राहत की संभावना जताई जा रही है। स्काईमेट ने अगले 2 दिनों तक साइक्लोन सर्कुलेशन के प्रभाव के कारण यूपी, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब, बिहार, दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।
इसी के साथ ही बीच-बीच में मौसम सुहावना रहने का अनुमान जताया जा रहा है। स्काईमेट के अनुसार अगले 4 दिन तक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हावड़ा, कोलकाता समेत कई प्रदेशों में तेज बरसात के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिर सकती है। इधर, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में हल्की बरसात का पूर्वानुमान है। स्काईमेट के मुताबिक, 1 से 2 मई तक देशभर में एक बार फिर मौसम में बदलाव के संकेत हैं।