सिरसा, हिसार समेत पांच जिलों में अगले तीन घंटे में जमकर होगी बरसात, अलर्ट

सिरसा, हिसार समेत पांच जिलों में अगले तीन घंटे में जमकर होगी बरसात, अलर्ट
हरियाणा में एक बार फिर से मौसम बदल गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दिन घंटे में झमाझम बरसात होगी। मौसम को लेकर कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार हकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग : अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
जारी किए गये सांय 6.40 बजे जारी... अगले तीन घंटों में फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, झज्जर, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश संभावित। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बरसात होगी।
मौसम में मानसून की सक्रियता के कारण बदलाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को उत्तरी भारत व पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून की अच्छी बरसात हुई। मौसम में कल वीरवार यानि 17 जुलाई 2025 को भी बदलाव रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अगले 6-7 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। दिनभर बादल छाए रहेंगे, अचानक तेज धूप भी निकल सकती है। वहीं बारिश के आसार भी दिखाई दे रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी एरिया में मूसलाधार बरसात होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को लैंडस्लाइड के खतरे से अलर्ट रहने की जरूरत हैं।
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने राजस्थान के अनेक हिस्सों में वीरवार को भारी से अति भारी बरसात होने की चेतावनी दी है। कल वीरवार 17 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है।