HARYANA की इस अनाज मंडी में तीन दिन नहीं होगी फसलों की बोली

 | 
There will be no bidding of crops for three days in this grain market of Haryana.

Mahendra india news, new delhi

हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में दीपावली पर्व को देखते हुए तीन दिन का अवकाश रखा जाएगा। यानि, 3 दिन किसी भी उपज की बोली या खरीद नहीं होगी। यह निर्णय आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की एक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर लाल मेहता ने की।

प्रधान मनोहर मेहता ने बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के पदाधिकारियों व आढ़तियों को सबसे पहले दीपावली, विश्वकर्मा दिवस व भैयादूज की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए। 

मां लक्ष्मी की सभी आढ़ती व किसान भाईयों पर कृपा बनी रहे। आढ़ती एसोसिएशन मेहता ने कहा कि दिवाली, विश्वकर्मा व भैया दूज का पर्व हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि 30, 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को मंडी में पूर्णतया अवकाश रहेगा। अर्थात किसी भी प्रकार की जिंस की बोली इन तीन दिनों में नहीं होगी। 

उन्होंने आढ़तियों से कहा कि वे अपने-अपने किसानों को इस बारे में सूचित कर दे ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस बैठक में कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, उपप्रधान सुशील कसवां, उपप्रधान हनी अरोड़ा, उपप्रधान दीपक नड्डा, सहसचिव महावीर शर्मा, सलाहकार सुधीर मेहता, सगंठन सचिव सुशील रहेजा, संगठन सचिव कृष्ण गोयल उपस्थित थे।
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub