सिरसा में लुदेसर गांव के स्कूल में नहीं रहेगी पीने के पानी की कमी, दो पानी के कुंड स्कूल में बनवाए
Jan 24, 2025, 15:12 IST
| 
mahendra india news, new delhi
चौपटा क्षेत्र के गांव लुदेसर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में समाजसेवी व्यक्तियों ने पानी के दो कुंड बनवाया कर दिए। इससे अब स्कूल में पीने के पानी की समस्या नहीं रहेगी। स्कूल में पानी के कुंड बनाने पर दान दाताओं को सम्मानित किया गया।
स्कूल में कमला देवी पत्नी डा. जगदीश शर्मा ने अपनी सास स्व. शांति व दूसरा कुंड समिता अध्यापिका पत्नी अमर सिंह डिंग ने अपनी दिवंगत पुत्री नेहा की याद में बनवाया। विद्यालय के मुखिया कुलदीप सिंह व स्टाफ सदस्यों ने सम्मानित करते हुए कहा कि लुदेसर गांव फौजियों की धरती है। यहां विद्यालय में हर वर्ष नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है। विद्यालय में एक बहुत बड़ा सुभाष चंद्र का मुर्ति स्मारक बना हुआ है।