हरियाणा के सिरसा में कल सुधारीकरण कार्य के चलते यहां रहेगी बिजली बंद
Feb 22, 2025, 14:33 IST
| 
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में बिजली निगम की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली सुधारीकरण की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है और इसलिए शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।
इस सिलसिले में बिजली निगम के इंडस्ट्रियल एरिया के एसडीओ विरेंद्र सिंह व जूनियर इंजीनियर विरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि कल शहर के रोड़ी बाजार व समीपस्थ क्षेत्रों में बिजली की नई तारें बिछाई जाएंगी व पुराने खंभे बदले जाएंगे।
इसलिए रविवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रोड़ी बाजार के साथ-साथ फैशन कैंप वाली गली, गीता भवन वाली गली, लक्ष्मणदास अरोड़ावाली गली, पीएनबी वाली गली, मथुरादास वाली गली में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। निगम अधिकारियों ने आमजन से बिजली निगम का सहयोग करने का आह्वान किया है।