ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे स्कूल, फीस जानकर रह जाएंगे हैरान

Most Expensive School: देश में कई तरह के सरकारी और प्राइवेट स्कूल है। जहां लोग अपने बच्चों के बेहतर भविष्य को देखते हुए उनका एड्मिशन करवाते है। आमतौर पर स्कूलों में फीस कम ही होती है, जिससे एक आम आदमी अपने बच्चे को पढ़ा सकता है। लेकिन आज हम आपको भारत के ऐसे स्कूलों के बारें में बताने वाले है, जहां फीस भरते- भरते रईसों के भी पसीने छूट जाते है।
देश में इन महंगे स्कूलों की फीस सुनकर आपको झटका लग सकता है। इन स्कूलों की फीस 3 लाख से शुरू होकर 17 लाख तक है। इतनी एक आम आदमी की सालाना इनकम भी नहीं होती। तो चलिए जानते भारत के सबसे महंगे स्कूलों के बारें में....
इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मुंबई के इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल का है, जो ग्लोबली काम करता है। इसमें इंटरनेशनल करिकुलम को शामिल किया गया है। इस स्कूल की फीस लगभग 10 लाख रुपये हैं।
सिंधिया स्कूल, ग्वालियर
ये स्कूल ग्वालियर में है। इस सिंधिया स्कूल की शुरुआत सिंधिया राजघराने ने की थी। स्कूल में शिक्षा, खेल और कल्चर एक्टिविटी को शामिल किया गया हैं। यहां फीस लगभग 12 लाख रुपये है।
द दून स्कूल, देहरादून
इस लिस्ट में अगला नाम द दून स्कूल है। ये महंगा स्कूल देहरादून में स्थित है। इस स्कूल में पढ़ाई करने की चाह रखने वाले बच्चों को सालाना फीस 12.5-14 लाख रुपये की फीस देनी होगी।
वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी
उत्तराखंड के मसूरी का ये स्कूल इस लिस्ट के सबसे महंगे स्कूल में शामिल है। एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में वुडस्टॉक की गिनती होती है। वुडस्टॉक स्कूल अपनी हाई क्लास एजुकेशन के साथ-साथ कमाल के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी फेमस है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूल की सालाना फीस 15 से 17 लाख रुपये है।
मेयो कॉलेज, अजमेर
अजमेर का हेरिटेज स्कूल, मेयो कॉलेज एक पुरानी बोर्डिंग स्कूल शिक्षा का विकल्प देता है। इस स्कूल की सलाना फीस 15 लाख रुपये तक है।