home page

सिरसा सीडीएलयू में बीएससी लाइफ सांइस और बीएससी फिजिकल सांइस सहित ये कोर्स होंगे शुरू

 | 
These courses including B.Sc Life Science and B.Sc Physical Science will be started in Sirsa CDLU
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा की शैक्षणिक परिषद् की 40वीं बैठक में 50 से अधिक ऐजंड़े पारित किए गए। CDLU के कुलपति प्रो0 अजमेर सिंह मलिक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। USGS में अकादमिक वर्ष 2024-25 से BSCलाइफ सांइस तथा बीएससी फिजिकल सांइस के पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने का फैसला भी लिया गया। वर्ष 2024-25 के पीएचडी आर्डिनेंस को भी पारित किया गया। 

UGC के दिशा निर्देशानुसार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के तहत दाखिलों के लिए सीट आरक्षित करने का फैसला इस बैठक में लिया गया। विद्यार्थियों को व्यावहारिक रूप से दक्ष करने व इन्डस्ट्री और एकेडमी का गेप खत्म करने के उद्देश्य से नेशनल फर्टीलाइजर लिमिटेड,पानीपत यूनिट तथा सियमोसिस बायोटेक प्राईवेट लिमिटेड के साथ दो  सांझा करार पत्रों को मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त अनेक विषयों के पाठ्यक्रम को भी इस बैठक में पास किया गया व अनेक पीएचडी शोधार्थियों के शोध विषय को भी मंजूरी दी गई। बीएड, बीटेक तथा एमटेक आदि पाठ्यक्रमों का ऐकेडमिक कैलेंडर भी पास किया गया। यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रांमस के करिकुलम तथा क्रेडिट फ्रेमवर्क को भी स्वीकृति प्रदान की गई।


PG की तर्ज पर यूजी के अन्दर भी स्पेशल प्रैक्टिकल परीक्षाओं के प्रावधान को पारित किया गया और ये परीक्षाएं विश्वविद्यालय परिसर में ही होगी। विद्यार्थियों की मांग पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में इनटेक को बढाने का फैसला भी लिया गया। बैठक में बाहर से जुडे हुए सदस्यों ने सीडीएलयू की उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न पहलकदमियों की प्रशंसा की। इस बैठक का संचालन शैक्षणिक परिषद् के सदस्य सचिव एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 राजेश कुमार बंसल द्वारा किया गया। इस बैठक में चौ0 बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी की कुलपति प्रो0 दिप्ती धर्माणी ने भी सीडीएलयू में बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए अनेक सुझाव दिए। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो0 सुरेश गहलावत, गुजवि हिसार से प्रो0 देवेन्द्र कुमार व शैक्षणिक परिषद् के सदस्यों ने फिजिकल मोड में तथा चण्डीगढ से हायर एजुकेशन नॉमिनी डॉ0 सुखविन्द्र सिंह और लुवास हिसार से प्रो0 एसएस ढाका, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से प्रो0 रेणु कपीला, एमएम कॉलेज, फतेहाबाद के प्रधानाचार्य डॉ0 गुरचरण दास सहित अनेक शिक्षाविदों ने ऑनलाइन मोड से इस बैठक में शिरकत की।  

WhatsApp Group Join Now