हरियाणा में बनेंगे ये नए जिले और तहसील, कमेटी ने काम किया तेजी से शुरू
Haryana News: हरियाणा में नए जिले, तहसील और उप-तहसील बनाने का निर्णय लिया गया है। राज्य के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में इसको लेकर बैठक हुई। अब तक इस कमेटी की दो बैठकों में कई अहम निर्णय लिए गए हैं।
महेंद्रगढ़ जिले के मंडोला गांव को उप-तहसील सतनाली में और रेवाड़ी जिले के बरेली कलां गांव को उप-तहसील पाल्हावास से निकालकर तहसील रेवाड़ी में शामिल किया जाएगा।
यमुनानगर जिले के गुन्दियाना गांव को तहसील रादौर से निकालकर उप-तहसील सरस्वतीनगर में शामिल किया जाएगा।
फरीदाबाद के सैक्टर 15, 15A, सैक्टर 16A को तहसील बड़खल से निकालकर फरीदाबाद के रजिस्ट्रेशन सेंगमेंट में और सैक्टर 21A तथा 21B को तहसील फरीदाबाद से निकालकर तहसील बड़खल के रजिस्ट्रेशन सेंगमेंट में शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा, गोहाना, हांसी, असंध, सफीदों, और डबवाली को नया जिला घोषित करने के प्रस्ताव आए हैं।