home page

सीडीएलयू सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा इंटर-कॉलेज मीडिया क्विज प्रतियोगिता में ये बने विजेता

 | 
These people became winners in the inter-college media quiz competition organized by the Department of Journalism and Mass Communication, CDLU Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा इंटर-कॉलेज मीडिया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को विभाग के सभागार में किया गया। इस अवसर पर विभागाध्य्क्ष प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों को व्यावहारिक रूप से दक्ष करने के उद्देश्य से इस गतिविधि का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न विषयो पर प्रश्न पूछे गए थे। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण रूप से भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, सीडीएलयू, सिरसा से मनप्रीत, सीमा व दीपांशी की टीम ने पहला स्थान, जेसीडी मैमोरियल कॉलेज, सिरसा  से कृष्परीत, मंजीत सिंह  व सुखविंदर की टीम ने दूसरा स्थान व शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज, सिरसा से अशप्रीत, खुशी व रीना की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर उमेद सिंह, प्रोफेसर मोहम्मद काशिफ किदवई और प्रोफेसर संजीत ने निभाई। उन्होंने विभाग को इस सफल आयोजन की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में इस कार्यक्रम के कन्वीनर प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा, को कन्वीनर डॉ अमित सांगवान और ऑर्गेनाइजिंग सेक्ट्री डॉ रविंदर ढिल्लों सहित विभाग की शोधार्थी सपना, पल्लवी और सहायक रोहतास, राजेंदर व दर्शन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।