home page

हरियाणा और राजस्थान के इन रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, 240 करोड रुपये का बजट आवंटन

बीकानेर रेल मंडल के दोहरीकरण परियोजनाओं के लिए मिला बजट

 | 
बीकानेर रेल मंडल के दोहरीकरण परियोजनाओं के लिए मिला बजट

mahendra india news, new delhi

हरियाणा व राजस्थान के इकई स्टेशनों की कायाकल्प होगी। बजट 2024-25 में उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर दोहरीकरण परियोजनाओं के लिए 240 करोड रुपये का बजट आवंटन हुआ है। बता दें कि रेवाड़ी-बीकानेर रेल मार्ग पर चूरू-रतनगढ़ स्टेशनों के मध्य 42.81 किमी रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए वर्ष 2024-25 में 200 करोड रुपये का बजट आवंटन हुआ है। इस कार्य की अनुमानित लागत 422.60 करोड रुपये है। 


इसी के साथ साथ ही रेवाड़ी - बठिंडा रेल मार्ग पर मनहेरू-बवानी खेड़ा स्टेशनों के मध्य 31.50 किलोमीटर रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए 40 करोड रुपये का बजट आवंटन हुआ है। इस कार्य की अनुमानित लागत 413.09 करोड रुपए है। इस मार्ग पर रेवाड़ी से मनहेरू तक 69.02 किमी के रेल मार्ग का पहले ही दोहरीकरण हो चुका है।


इनके अतरिक्त रोहतक- भिवानी रेल मार्ग पर बीकानेर मंडल के भिवानी और उत्तर रेलवे के रोहतक स्टेशन के पास  डोभ बहाली स्टेशनो के मध्य 471.06 करोड़ रुपये की लागत से दोहरीकरण का कार्य भी बजट में स्वीकृत हुआ है।

चूरु- सादुलपुर के मध्य 57.82 किलोमीटर के रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य भी रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत हो चुका है । इस कार्य की अनुमानित लागत 468.64 करोड़ रूपये है।
 

 

WhatsApp Group Join Now