हरियाणा में इन राशन कार्ड धारकों को लगा बड़ा झटका, सरकार ने लिया ये फैसला
Jan 13, 2025, 22:09 IST
| 
BPL Ration Card: हरियाणा सरकार जल्द ही बीपीएल (Below Poverty Line) राशन कार्ड धारकों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। यह कदम उन उपभोक्ताओं के लिए है, जिनका बिजली बिल हर साल 20,000 रुपये से ज्यादा आता है।
इन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा रद्द कर दिए जाएंगे। यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड धारकों के पात्रता मानदंड की जांच के बाद लिया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति का बिजली बिल बहुत अधिक है, तो माना जाएगा कि उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर है, और ऐसे व्यक्ति को बीपीएल कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा।
इस मुद्दे पर सूचना देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खासकर कुरुक्षेत्र जिले में राशन कार्ड डिपो होल्डर्स द्वारा उपभोक्ताओं को इस बारे में सूचित किया जा रहा है।