home page

रक्षा बंधन पर्व पर सिरसा के इन वार्ड वासियों को मिली सौगात, पानी की समस्या से मिलेगी तीनों वार्डो के लोगों को निजात

 
These residents of Sirsa got a gift on Raksha Bandhan festival, people of all three wards will get relief from water problem
 | 
news
mahendra india news, new delhi

सिरस में रक्षा बंधन के पर्व पर शनिवार के दिन सिरसा के वार्ड - 29, 18 व 19 के निवासियों को बड़ी सौगात मिली। वरिष्ठ बीजेपी लीडर एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने वार्ड - 29 स्थित इंद्रपुरी मोहल्ला में नए ट्यूबवेल का शुभारंभ किया।

इस ट्यूबवेल की स्थापना से तीनों वार्डो की जनता की पेयजल समस्या का समाधान होगा। इस मौके पर नगर परिषद के चेयरमैन शांति स्वरूप, पार्षद राखी मौर्या, पार्षद प्रतिनिधि दीपक सेठी, पूर्व पार्षद नीरू बजाज व सुनील मौर्या एडवोकेट सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे। गोबिंद कांडा ने विकास राशि को लेकर विधायक गोकुल सेतिया पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधायक ने जमीन पर कोई कार्य किया नहीं केवल झूठा श्रेय लेने के लिए बयान दे रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व नई अप्रूव्ड कॉलोनियों के लिए सीवर और पानी बूस्टर स्थापित करने के लिए पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के प्रयासों से प्रदेश सरकार ने कार्य और बजट स्वीकृत किया था। अब ये विकास राशि आई है। झूठी वाह वाही बटोरने के लिए विधायक ऐसे बयान दे रहे हैं। विधानसभा एवं नगर परिषद चुनाव में ही वे स्वयं सिरसा की सीवरेज एवं पेयजल परियोजनों  के लिए करीब 250 करोड़ रुपए स्वीकृत होने की चर्चा करते रहे हैं। जबकि विधायक अब झूठा श्रेय लेने की कोशिश में विकास राशि को लेकर बयान दे रहे हैं। गोबिंद कांडा ने सिरसा की वर्तमान हालत के लिए विधायक की कार्यप्रणाली को जिम्मेदार ठहराया।


वार्ड - 29 के इंद्रपुरी मोहल्ला में पुराने ट्यूबवेल के खराब होने से आम जनता को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने व्यक्तिगत प्रयासों से ट्यूबवेल की स्थापना करवाई। आज उन्होंने स्वयं वार्ड में पहुंच कर इस ट्यूबवेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं ने पूर्व मंत्री गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा का आभार जताया। उनके कार्यों की सराहना की। गोबिंद कांडा ने कहा कि शीघ्र ही 15 और ट्यूबवेल स्थापित करवाए जा रहे हैं ताकि जनता को परेशानी न हो। तकनीकी कारणों से ट्यूबवेल की आवश्यकता रहेगी ताकि पानी की समस्या न आए।

WhatsApp Group Join Now


उन्होंने कहा कि उनका प्रयास की पानी मूलभूत आवश्यकता है। इसके लिए जनता परेशान न हो। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं पूर्व मंत्री भाई गोपाल कांडा की सोच जनहितैषी है। मूलभूत समस्याओं का तत्परता से राज्य सरकार ने समाधान किया है।
उन्होंने रक्षाबंधन के पावन अवसर की सभी को बधाई दी और कहा कि इस पर्व पर मोहल्ला वासियों और वार्ड के लोगों की समस्या का समाधान हुआ है।


 स्वच्छ और पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध होगा, जिससे उनकी दैनिक जीवन की बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी।
चेयरमैन शांति स्वरूप भट्टी ने कहा कि बरसात की वजह से कुछ समस्या बढ़ी है लेकिन तत्परता से समस्याओं का समाधान हुआ है। उन्होंने जनसहयोग की अपील की। पार्षद राखी मौर्या ने पूर्व मंत्री गोपाल कांडा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा का आभार जताया।

कार्यक्रम में वार्ड के हवा सिंह, जग्गा सिंह, संदीप कुमार, सुभाष , संजय कुमार, लड्डू सिंह सहित अन्य प्रमुख जन और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।