सिरसा विधानसभा क्षेत्र की इन सड़कों का होगा सुधारीकरण, सड़कों की मुरम्मत के लिए जारी हुए 14 करोड़ 38 लाख 80 हजार रूपये

 | 
These roads of Sirsa assembly constituency will be improved, 14 crore 38 lakh 80 thousand rupees released for repair of roads
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा के विकास कार्यों के लिए लगातार हरियाणा सरकार की ओर से राशि जारी की जा रही है। इसी कड़ी में अब सिरसा विधानसभा की 14 सड़कों की मुरम्मत के लिए करीब 14 करोड़ 38 लाख 80 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री के समक्ष सड़कों की मुरम्मत को लेकर मांग रखी थी। इस मांग को सरकार ने मंजूर करते हुए राशि जारी कर दी है। सिरसा विधानसभा क्षेत्र के करीब 14 सड़कों की मुरम्मत इस राशि से होगी। पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का आभार जताया गया है।


यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ बीजेपी लीडर गोबिंद कांडा ने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सड़कों की हालत ठीक नहीं थी। लोगों की मांग रखी थी कि इन सड़कों की मुरम्मत करवाई जाए। इस पर पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ने मुरम्मत के लिए 14 सड़कों की लिस्ट बनाकर सरकार को दी थी। इन सभी सड़कों की मुरम्मत के लिए राशि जारी हो गई है। शीघ्र ही मुरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा और लोगों की किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। 


बीजेपी नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि जोधकां से डिंग मोड़ सड़क की मुरम्मत पर 2 करोड़ 7 हजार रूपये, जोधकां स्कूल से हरीजन बस्ती सड़क की मुरम्मत के लिए 32 लाख 36 हजार रूपये की राशि जारी हुई है। इसी तरह कंवरपुरा रोड की मुरम्मत पर 38 लाख 17 हजार रूपये, सिरसा-नटार-मोड़ियाखेड़ा रोड की मुरम्मत के लिए 18 लाख 63 हजार, सलारपुर लिंक रोड की मुरम्मत पर 16 लाख 9 हजार, ढाणी श्रवण सिंह रोड की मुरम्मत के लिए 26 लाख 91 हजार, कोटली से फूलकां रोड की मुरम्मत के लिए 97 लाख 53 हजार, सिरसा लिंक रोड से बोदीवाला मुरम्मत के लिए 94 लाख 78 हजार, कंवरपुरा से फूलकां सड़क की मुरम्मत के लिए 1 करोड़ 93 लाख 98 हजार, शेरपुरा से साहूवाला रोड की मुरम्मत के लिए 2 करोड़ 17 लाख 32 हजार, खाजाखेड़ा से नटार रोड की मुरम्मत पर 40 लाख 79 हजार, सलारपुर से मंगाला ऐलनाबाद रोड की मुरम्मत के लिए 2 करोड़ 20 लाख 11 हजार, नारायणखेड़ा से शेरपुरा सड़क की मुरम्मत के लिए 1 करोड़ 96 लाख 95 हजार रूपये की राशि मंजूर हुई है। 

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि इसी तरह मोचीवाला लिंक रोड की मुरम्मत के लिए 45 लाख 11 हजार रूपये की राशि जारी हुए है। इसके अलावा सिरसा क्षेत्र की अन्य ग्रामीण सड़कों की मुरम्मत के लिए भी डिमांड भेजी गई है। जो शीघ्र ही मंजूर होगी।