home page

हरियाणा में 25 व 26 को ये सेवाएं रहेंगी बंद, पोर्टल को किया जाएगा अपग्रेड किया जाएगा

 | 
These services will remain closed in Haryana on 25th and 26th, the portal will be upgraded
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में 25 जनवरी और 26 जनवरी को सरल व पीपीपी से संबंधित सभी ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी। राज्य डाटा सेंटर द्वारा अपग्रेडेशन के चलते इन दो दिनों के दौरान ऑनलाइन सेवाएं बाधित रहेंगी।


डीआईओ सिंकदर ने बताया कि हरियाणा राज्य डाटा सेंटर की ओर से 25 और 26 जनवरी को पोर्टल को अपग्रेड किया जाएगा। इस दौरान नागरिकों को सरल सेवाओं व पीपीपी से संबंधित सेवाओं आदि सहित कुछ ऑनलाइन सेवाओं में अस्थायी व्यवधान होगा। 

उन्होंने बताया कि डाटा सेंटर की टीम जल्द बाधित सेवाओं को बहाल करने का प्रयास करेगी। उन्होंने आमजन से कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को रिहायशी, जाति, ईडब्ल्यूएस, जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र या अन्य सरल सेवाओं आदि की आवश्यकता हो तो वह डाउनटाइम से पहले बनवा लें।