home page

सिरसा आढ़ती एसोसिएशन चुनाव में प्रधान पद की दौड़ में ये तीन उम्मीदवार मैदान में

 | 
These three candidates are in the race for the post of head in Sirsa Arhatiya Association elections
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा आज शाम 5 बजे समाप्त हो गई। बुधवार को प्रधान पद के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं।
प्रधान मनोहर मेहता ने बताया कि प्रधान पद के लिए तीन आवेदन आए हैं। इनमें एक आवेदन कीर्ति गर्ग ने, दूसरा आवेदन कृष्ण मेहता ने जबकि तीसरा आवेदन प्रेम बजाज ने किया है। इसी प्रकार उपप्रधान पद के लिए दो आवेदन आए हैं। इनमें एक आवेदन राजू सुधा का जबकि दूसरा कुणाल जैन ने किया है। 

सचिव पद के लिए विपिन बंसल ने नामांकन पत्र भरा है। कोषाध्यक्ष पद के लिए भी एक आवेदन कृष्ण गोयल ने किया है। उन्होंने बताया कि सचिव पद के लिए गत दिवस राजेंद्र कुमार नड्डा ने आवेदन किया था। इस तरह सचिव पद के लिए भी दो आवेदन आ चुके हैं। अब नामांकन वापस लेने के लिए 20 फरवरी का दिन तय किया गया है। यदि इनमें से कोई अपना नामांकन वापस ले सकता है तो वह कल शाम 5 बजे तक ले सकता है। हां, इतना तय हो गया है कि कोषाध्यक्ष पद के लिए अब चुनाव नहीं होगा। 


कृष्ण गोयल निर्विरोध कोषाध्यक्ष बन गए हैं क्योंकि इस पद के लिए सिर्फ एक ही आवेदन आया है। ऐसे में अब प्रधान, उपप्रधान व सचिव पद के लिए चुनाव होगा। चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव दीपक मित्तल व एसोसिएशन के प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि प्रधान पद के लिए 41000 रुपये जबकि उपप्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 31000-31000 रुपये नामांकन राशि फीस के रूप में ली गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन राशि किसी भी हालत में वापस नहीं होगी चाहे कोई उम्मदीवार निर्धारित तिथि के बाद अपना नाम वापस ले ले। जिस आढ़ती का नाम मंडी की सदस्यता सूची में होगा वही आढ़ती चुनाव लडऩे व मतदान के लिए  योग्य होगा।

WhatsApp Group Join Now