राजस्थान में विधानसभा चुनाव लडऩे वाले भाजपा के ये होंगे प्रत्याशी
mahendra india news, new delhi भाजपा ने राजस्थान में चुनाव की तिथि घोषित करते हैं। चुनाव लडऩे वालों की पहली सूची जारी कर दी है। ऐसा कर भाजपा ने पहले टिकट जारी करने का मोर्चा जीत लिया है। राजस्थान में अभी 41 सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी की है। राजस्थान में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।
इनको मिली टिकट
1-गंगानगर- जयदीप बिहाणी
2-भादरा- संजीव बेनीवाल
3-डूंगरगढ़- ताराचंद सारस्वत
4-सुजानगढ़ (अजा)- संतोष मेघवाल
5-झुंझुनूं- बबलू चौधरी
6-मंडावा-नरेन्द्र कुमार, सांसद
7-नवलगढ़- विक्रम सिंह जाखल
8-उदयपुरवाटी- शुभकरण चौधरी
9-फतेहपुर- श्रवण चौधरी
10-लक्षमणगढ़- सुभाष मेहरिया
11-दांतारामगढ़- गजानंद कुमावत
12-कोटपूतली- हंसराज पटेल गुर्जर
13-दूदू (अजा)-डॉ. प्रेम चंद बैरवा
14-झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठोड़, सांसद
15-विद्याधर नगर- दिया कुमारी, सांसद
16-बस्सी (अजजा)- चन्द्रमोहन मीणा, रिटायर्ड आईएएस
17-तिजारा- बाबा बालकनाथ, सांसद
18-बानसूर-देवी सिंह शेखावत
19-अलवर ग्रामीण (अजा)- जयराम जाटव
20-नगर- जवाहर सिंह बेडम
21-वैर (अजा)- बहादुर सिंह कोली
22-हिण्डौन (अजा)- राजकुमारी जाटव
23-सपोटरा (अजजा)- हंसराज मीणा
24-बांदीकुई-भागचंद डाकरा
25-लालसोट (अजजा)- रामबिलास मीणा
26-बामनवास (अजजा)- राजेंद्र मीणा
27-सवाई माधोपुर-डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद
28-देवली-उनिअरा- विजय बैंसला
29-किशनगढ़- भागीरथ चौधरी, सांसद
30-केकड़ी- शत्रुघन गौतम
31-बिलाडा (अजा)- अर्जुनलाल गर्ग
32-बायतू- बालाराम मूंद
33-सांचोर- देवजी पटेल, सांसद
34-खेरवाड़ा (अजजा)- नानालाल आहरी
35-डूंगरपुर (अजजा)- बंसीलाल कटारा
36-सागवाडा (अजजा)- शंकर डेचा
37-चोरासी (अजजा)- सुशील कटारा
38-बागीदौरा (अजजा)- कृष्णा कटारा
39-कुशलगढ़ (अजजा)- भीमाभाई डामोर
40-माण्डल- उदयलाल भडाणा
41-सहाडा- लादूलाल पितलिया
5 प्रदेशों के विधानसभा चुनाव में मतदाता को कैश-शराब देनों वालों की खैर नहीं
पांच प्रदेशों में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही चुनाव सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव प्रचार में प्रत्याशी जुट गये हैं। इसी बीच निर्वाचन आयोग ने पांच प्रदेशों में विधानसभा चुनावों के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपये, मादक पदार्थ और फ्री सामान की जब्ती का रिकॉर्ड रखने के लिए एक प्रौद्योगिकी आधारित तंत्र पेश किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों में पहली बार इस प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली विभिन्न राज्य और केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा क्षेत्र से बरामदगी पर वास्तविक समय के अद्यतन जानकारी के लिए एक नयी प्रौद्योगिकी-संचालित मंच है। उन्होंने कहा यह बरामदगी के गुणात्मक विश्लेषण और योजना की सुविधा प्रदान करता है, हमने विभिन्न एजेंसियों से कहा है कि वे तालमेल के साथ कार्य करें, न कि अलग-अलग तरीके से करें।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि एजेंसियों को इस मंच पर बरामदगी को अद्यतन करने का आदेश दिया गया है। इसमें यह भी प्रदर्शित होगा कि की गई कार्रवाई को प्रणाली में अद्यतन किया गया है या नहीं्र धनबल, नशीले पदार्थों और फ्री की सुविधाएं या सामान मुहैया कराए जाने को चुनावों में समान अवसर को बाधित करने के साधनों के रूप में पहचाना गया है।
उन्होंने कहा कि अवैध नकदी, मादक पदार्थों और साड़ी, शराब और ऐसी अन्य वस्तुओं के प्रवाह को रोकने के लिए पांच प्रदेशों में विभिन्न एजेंसियों के कुल 940 जांच चौकी स्थापित की गई है। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर से शुरू होकर अलग-अलग दिनों में होंगे और मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।