home page

इस नस्ल की गाय किसानों को बना देगी करोड़पति, प्रतिदिन देती है 80 लीटर दूध, गिर नस्ल के दूध के फायदे

 | 
This breed of cow will make farmers millionaires, giving 80 liters of milk daily, the benefits of Gir breed milk
This breed of cow will make farmers millionaires, it gives 80 liters of milk daily

mahendra india news, new delhi
किसान भाई खेती के साथ पशुपालन भी किसानों की कमाई का एक माध्यम है। आज के वक्त लोग दूध का बिजनेस कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। अगर आप भी पशुपालन का बिजनेस करना चाहते हैं तो अच्छी नस्ल की गाय का पालन बहुत जरुरी है। इस नस्ल की गाय ज्यादा दूध देती है जिससे आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं किस किस्म की गाय पशुपालन के लिए जरुरी है। 


अगर आप जानवर पालकर अच्छा पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो गुजरात में पाया जाने वाला गिर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। यह गाय आपको प्रतिदिन 30 से 80 लीटर तक दूध देती है। आइए आपको गिर गाय की नस्ल के बारे में विस्तार से बताते हैं।


गिर गाय की पहचान कैसे करें?
गिर गाय की बात करें तो यह गाय देसी गाय से थोड़ी अलग होती है। आकार में बड़ी होने के अलावा, इस गाय का माथा बड़ा और आंखें बहुत छोटी और सुंदर होती हैं। गिर के सींग कानों के पीछे से निकलते हैं और पीछे की ओर मुड़े हुए होते हैं।

गिर नस्ल के दूध के फायदे
गिर गाय का दूध बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसके दूध का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। गिर गाय के दूध में 8 प्रकार के प्रोटीन, 6 प्रकार के विटामिन, 21 प्रकार के अमीनो एसिड, 11 प्रकार के फैटी एसिड, 25 प्रकार के खनिज, 16 प्रकार के नाइट्रोजन यौगिक, 4 प्रकार के फास्फोरस यौगिक, 2 प्रकार की शर्करा होती है। . ऐसा होता है।

WhatsApp Group Join Now