सिरसा आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव में ये उम्मीदवार बना प्रधान, तीन वोट से जीता चुनाव

हरियाणा के सिरसा में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की नई कार्यकारिणी के चुनाव होने के बाद नतीजे भी आ गये है।
सिरसा आढ़ती एसोसिएशन के नये प्रधान प्रेम बजाज चुनाव जीत गया। प्रेम बजाज तीन वोट से चुनाव जीता। प्रेम बजाज को 291 वोट, कृष्ण मेहता 288 वोट, व कीर्ति गर्ग को 13 वोट व चार वोट कैंसिल हुए।
इस प्रधान पद के लिए कृष्ण मेहता, प्रेम बजाज व कीर्ति गर्ग के बीच मुकाबला था। जबकि उपप्रधान पद के लिए राजू सुधा व कुणाल जैन के बीच मुकाबला था। उपप्रधान राजू सुधा व चुनाव जीते। सचिव पद पर राजेंद्र नड्डा व विपिन गोयल के बीच आमने-सामने थे। सचिव राजेंद्र नड्डा चुनाव जीते। कोषाध्यक्ष पद पर पहले ही कृष्ण गोयल को चुना जा चुका है क्योंकि कोषाध्यक्ष पद पर केवल एक ही आवेदन मिला था।
इससे पहले जनता भवन में सुबह 9 बजे मतदान आरंभ हुआ था जो शाम 4 बजे तक हुआ। इसके बाद मतगणना हुई। उसके बाद प्रधान, उपप्रधान व सचिव के पदों पर विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की गई। नई कार्यकारिणी चुनने के लिए मतदाताओं में जोश व उत्साह देखा गया।
एसोसिएशन के सचिव दीपक मित्तल व प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि आज सुबह से ही जनता भवन में मतदान चल रहा है। इस बार एसोसिएशन के 597 मतदाता हैं। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए तीन चुनाव अधिकारी पूर्व प्राचार्य महेंद्र प्रदीप सिंगला, पूर्व प्रधान गुरदयाल मेहता व हरदीप सरकारीया की देखरेख में बैलेट पेपर से मतदान किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान भी तैनात हैं। आढ़तियों के लिए जनता भवन में भोजन व जलपान की व्यवस्था की गई।