home page

चौपटा स्कूल में समावेशी शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को दी ये जानकारी

स्कूल में दो दिवसीय समावेशी शिक्षा जागरूकता का आयोजन किया गया 
 | 
स्कूल में दो दिवसीय समावेशी शिक्षा जागरूकता का आयोजन किया गया 

mahendra india news, new delhi
नाथूसरी चौपटा के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय समावेशी शिक्षा जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों, सामान्य अध्यापक तथा स्कूल के मैनजमेंट कमेटी के सदस्यों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना, बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के बारे में बताया गया। इसी के साथ दिव्यांगजन अधिकार के बारे में बताया गया। इसी के साथ दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित प्रशस्त एप के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों से 30 अध्यापकों व 25 दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों व पांच एसएमसी कमेटी सदस्यों ने भाग लिया। 

 कार्यक्रम में रिर्सार्स पर्सन शेखर शर्मा और सतीश कुमार आरकेजे वेलफेयर सेंटर सिरसा व मदनलाल सहायक प्रोफेसर, जेसीडी यूनिवर्सिटी व साइकोलॉजिस्ट डा. पवन कुमार सिविल अस्पताल ने जानकारी दी। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा, प्राचार्य रामेश्वर भादू, विशेष अध्यापक शिवकुमार, लक्ष्मी, कुलदीप गोदारा ने भाग लिया।