रक्षा बंधन के दिन ये है शुभ मुहूर्त, भाई की कलाई पर इस समय ही बांधे राखी
This is the auspicious time on Raksha Bandhan, tie Rakhi on your brother's wrist at this time
देशभर में भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन का हर वर्ष इंतजार रहता है। इस वर्ष रक्षा बंधन 9 अगस्त, 2025 को मनाया जाएगा। ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक है, इस दौरान भद्रा का कोई विचार नहीं है,
शुभ मुहूत:र्
सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक .
यह मुहूर्त भद्रा काल से मुक्त है,
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 22 मिनट से सुबह 05 बजकर 04 मिनट तक रहेगा,
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजे से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा,
राखी बांधने की विधि:
रक्षा बंधन के दिन बहनें उपवास रखें।
बहन अपने भाई को तिलक लगाएं।
इसके बाद भाई की कलाई पर राखी बांधें।
राखी बांधते वक्तबहनें भाइयों की सलामती की प्रार्थना करें।
बहन इसके बाद भाई को मिठाई खिलाएं।
भद्रा काल:
रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल का विचार करना आवश्यक है।
आपको बता दें कि भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है।
