home page

सिरसा की इस संस्था ने मीटिंग कर लिया पटाखा रहित दीवाली मनाने का संकल्प

इस संबंधी एक पोस्टर भी लांच किया गया
 | 
इस संबंधी एक पोस्टर भी लांच किया गया
mahendra india news, new delhi
आज के समय में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। इससे लोगों का दम घुटने लगा है। इससे बुजुर्ग व बीमार व्यक्तियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस दीपावली पर्व पर पटाखा रहित दीपावली मनाने को लेकर
प्रयास संस्था से जुड़े पदाकारियों की एक अह्म बैठक अविनाश फुटेला की अध्यक्षता में आयोजित की गई।


इस बैठक में मिल्कबीर कौर, रिया सिंह, पूजा नरूला, लवली सोनी, मोनिका भाटिया, मुस्कान सोनी, सिरसा की गीता, विष्णु शर्मा, राजेश कुमार, स्नेहा रानी उपस्थित थे। इस संबंधी एक पोस्टर भी लांच किया गया, जिसे सभी स्कूलों में लगाया जाएगा। सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं जहां ग्रीन दीवाली मनाएंगे, वहीं अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।



इस दौरान अविनाश फुटेला ने बताया कि पटाखों का शोर पर्यावरण व ध्वनि प्रदूषण का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि आज प्रदूषण एक भयंकर बीमारी बनता जा रहा है। इसमें सबसे अधिक समस्या उन लोगों को आती है जो अस्थमा और एलर्जी के मरीज हैं। यदि इसी प्रकार प्रदूषण बढ़ता रहा तो वो दिन दूर नहीं, जब सांस लेना होगा तो कृत्रिम ऑक्सीजन का सिलेंडर अपने घरों में हमेशा रखना पड़ेगा। उन्होंने ने बताया कि हमें इको फ्रेंडली दीपावली मनाने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। उन्होंने सभी को इको फ्रेंडली दीपावली मनाने का आह्वान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।