इस राज्य की सरकार ने गुटखा, पान मसाला उत्पादों पर प्रतिबंध बढ़ाया

 | 
 इस राज्य की सरकार ने गुटखा, पान मसाला उत्पादों पर प्रतिबंध बढ़ाया
mahendra india news, new delhi

देश की बड़ी खबरों में बंगाल से हैं। जहां पर बंगाल सरकार ने तंबाकू या निकोटीन युक्त गुटखा और पान मसाला उत्पादों के निर्माण, भंडारण व बिक्री पर प्रतिबंध को 7 नवंबर से एक वर्ष के लिए और बढ़ा दिया। 


प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने 24 अक्टूबर को यह आदेश जन स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए जारी किया। बता दें कि आदेश के अनुसार राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 30 के तहत जन स्वास्थ्य के हित में सारे प्रदेश में किसी भी खाद्य पदार्थ के निर्माण, भंडारण, वितरण या बिक्री पर एक साल की अवधि के लिए रोक लगाने का अधिकार है।