इस राज्य सरकार ने गोवंश पालने पर मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाया, जाने अब कितने रुपये मिलेंगे
गोवंश पालकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। UP वासियों के लिए बड़ी खबर सामने या रही है UP में गोवंश पालकों के लिए सरकार ने गोवंश पालकों के भरण पोषण के लिए दिए जाने वाले रुपयों में बढ़ोत्तरी कर दी है।
गोवंश के भरण-पोषण के लिए अब मिलेंगे इतने रुपये
निराश्रित गोवंश स्थलों और गोवंश की सेवा कर रहे सभी परिवारों को गोवंश के भरण-पोषण के लिए वर्तमान में 30 रुपये प्रति गोवंश प्रतिदिन की दर से पैसा दिया जा रहा है। अब भूसा, चारा आदि की महंगी कीमतों को देखते हुए सरकार ने इसे बढ़ाकर 50 रुपये प्रति गोवंश प्रतिदिन किया है। यह भी कहा गया कि इससे जुड़ा कोई भी बकाया शेष न रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मिली जानकारी के मुताबिक सोनभद्र के चोपन गोशाला पर जाकर जानकारी लेने का प्रयास किया। गोशाला के केयर टेकर द्वारा बताया गया की अब सरकार द्वारा प्रति गोवंश 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से पैसा दिया जा रहा है।
पहले केवल 30 रुपए दिए जाते थे। अब मिल रहे पैसे से गोवंश को पहले के मुकाबले बेहतर चारा दिया जा रहा है। प्रति गोवंश को चार किलो भूसा और अतिरिक्त चुनी इत्यादि भी दी जाती है।