home page

कोटा सिरसा कोटा रेलसेवा में यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया गया ये कदम

 | 
This step was taken for the convenience of passengers in Kota-Sirsa-Kota railway service
mahendra india news, new delhi

रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे विभाग ने कोटा-सिरसा-कोटा रेलसेवा सहित रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए 4 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक 

1. गाडी संख्या 19822/19821, कोटा-असारवा-कोटा रेलसेवा में कोटा से दिनांक 12.07.24 से  तथा असारवा से दिनांक 13.07.24 से 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 थर्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

2. गाडी संख्या 19813/19814, कोटा-सिरसा-कोटा रेलसेवा में कोटा से दिनांक 07.11.24 से एवं सिरसा से दिनांक 08.11.24 से 01 थर्ड एसी एवं 01 सैकण्ड एसी व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार, 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

WhatsApp Group Join Now

3. गाडी संख्या 19807/19808, कोटा-सिरसा-कोटा रेलसेवा में कोटा से दिनांक 08.11.24 से एवं SIRSA से दिनांक 09.11.24 से 01 थर्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार, 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

4. गाडी संख्या 12181/12182, जबलपुर-अजमेर-जबलपुर रेलसेवा में जबलपुर से दिनांक 08.11.24 से एवं अजमेर से दिनांक 09.11.24 से 02 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार, 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।