गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के बस्ती-गोविंदनगर स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली कार्य के चलते ये ट्रेन प्रभावित

रेलवे विभाग द्वारा गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के बस्ती-गोविंदनगर स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली के चलते नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 12556, बठिंडा-गोरखपुर रेलसेवा जो दिनांक 29.03.25 को बठिंडा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग गोंडा जं.-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा जं.-बढनी-गोरखपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा मनकापुर जं., बभनान, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव नही करेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 19409, साबरमती-गोरखपुर रेलसेवा जो दिनांक 29.03.25 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में 10 मिनट रेगूलेट रहेगी।