home page

SIRSA में नववर्ष पर जश्न की आड़ में हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं, हुड़दंगियों पर होगी सख्त कार्रवाई :- एसपी दीपक सहारन

 | 
Those creating ruckus in the name of New Year celebrations in Sirsa will not be spared, strict action will be taken against the rioters: SP Deepak Saharan
Mahendra india news, new delhi

सिरसा में नववर्ष के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं,लेकिन पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न की आड़ में हुड़दंग मचा कर शांति भंग करने वाले पुलिस के रडार पर रहेंगे । नववर्ष की पूर्व संध्या पर किसी भी प्रकार की अशांति व हुड़दंगबाजी न हो इसको लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए है ।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की और से नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है । उन्होंने बताया कि विशेष रूप बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है,

ताकि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन न चलाए और हुड़दंग बाजी कर उत्पाद मचाने वालों तथा सार्वजनिक जगह पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों या कमेंट्स करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देना पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कर्मी सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा ।

WhatsApp Group Join Now

उन्होने कहा कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में शाम से ही लोग नए साल के जश्न के लिए पहले ही बाजारों में खरीदारी करने निकल पड़ते है, जिसके चलते प्रमुख बाजारों में भारी भीड़ और जाम की स्थिति रहती है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने नए साल की पूर्व संध्या को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि शराब के नशे में वाहन चलाने वालों और होटलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें । उन्होने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्धेनजर पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में भी तैनात किया जाएगा,ताकि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख सकें ।

SIRSA  SP ने बताया कि जिन बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं का ज्यादा आना जाना रहता है,वहां पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा । उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस में अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा ताकि आमजन को आने जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय व अंतर राज्य सीमाओं पर करीब 40 नाके लगाए गए हैं ।नाकों से होकर गुजने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर रहगी ।

इसके अलावा स्थानीय बाजारों में पुलिस की पीसीआर,मोटरसाइकिल राइडर,डायल 112 ईआरवी मुख्य रूप से भीड़भाड़ वाले स्थान पर लगातार गश्त पर रहेगें । उन्होंने सभी थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में यदि कोई बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ कर दहशहत फैलाने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें । शराब पीकर सार्वजनिक जगह पर है अशांति फैलाने वाले पुलिस की रडार पर रहेंगे ।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हम सभी को आगे आकर नशे के खिलाफ इस मुहिम में अपनी अग्रणीय भूमिका निभानी होगी। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा कि आईए हम सब मिलकर नव वर्ष पर युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए, दृढ़ संकल्प लें ।