हरियाणा में व्यापार मंडल के प्रधान को दी हत्या करने की धमकी: दो लाख की फिरौती भी मांगी, कहा- सारे परिवार को गोली मार दूंगा
Feb 16, 2025, 13:30 IST
| 
mahendra india news, new delhi
हरियाणा की बड़ी खबरों में भिवानी जिले से हैं। जहां पर व्यापार मंडल के प्रधान विजय बंसल टैनी को धमकी मिली है। व्यापार मंडल के प्रधान को धमकी देने के साथ ही दो लाख रुपये की फिरौती भी मांगी है। इसके बाद फिरौती न मिलने पर सारे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने व्यापारी के दुकान पर आकर कहा कि उन्हें स्टेनगन से उड़ा देगा। वह लगातार फोन पर भी धमका रहा था। इसकी व्यापारी के पास कॉल रिकॉर्डिंग भी है। आपको बता दें कि विजय बंसल अग्रवाल समाज के भी प्रधान रह चुके हैं।
धमकी मिलने के बाद इसके बाद व्यापारी ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। इसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरूआती पुलिस जांच में पता चला कि धमकी देने वाला एक व्यापारी और उसका रिश्तेदार है।