home page

सिरसा में मानक दिवान के ज्ञान ज्योति स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन शूटिंग कंपीटिशन संपन्न

प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले 

 | 
Three day CBSE North Zone Shooting Competition concluded at Gyan Jyoti School of Manak Diwan in Sirsa

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में गांव मानक दिवान स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में े तीन दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन शूटिंग कंपीटिशन का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद समापन हुआ। इस कंपीटिशन में लगभग विभिन्न स्कूलों के 1350 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। 

 

 

समापन समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में चौपटा खंड के B E O रामचन्द्र गोदारा ने शिरकत की। उन्होंने ने कहा कि इस इलाके में इस प्रकार का यह पहला आयोजन है, जिसके परिणामस्वरूप बच्चों को बहुत कुछ नया सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो बस उन्हें बेहतर मंच व संसाधन प्रदान करने की। गोदारा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं खिलाडिय़ों में आत्मविश्वास का संचार करती है। 

 


उन्होंने कहा कि ग्रामीणांचल के खिलाडिय़ों को इस प्रकार के कंपीटिशन में बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए, ताकि उनकी प्रतिभा बाहर आ सके। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रशिक्षित शूटिंग कोच भी उपस्थित थे, जिनके कुशल संचालन में इस कंपीटिशन का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधन की तरफ से सभी को सम्मानित किया गया। स्कूल संचालक अजब सिंह बैनीवाल ने प्रतियोगिता के सफल संचालन पर सभी को बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के कंपीटिशन करवाने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर NCB से सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, यातायात थाना प्रभारी धर्मचंद व प्रिंसीपल हीरा रानी सहित स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now