सीडीएलयू SIRSA में आयोजित तीन दिवसीय शिक्षक स्वाध्याय आनन्दशाला संपन्न
Jul 7, 2025, 13:26 IST
| 
सिरसा भारतीय शिक्षण मंडल सिरसा एवं फतेहाबाद इकाई द्वारा एक्टेंशन सेमिनार हाल, चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा में तीन दिवसीय शिक्षक स्वाध्याय आनन्दशाला का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 170 अध्यापकों ने भाग लिया। 4 जुलाई को उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि दौरान प्रोफेसर विजय कुमार, कुलगुरू चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा, मुख्यवक्ता तेजेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष भारतीय शिक्षण मंडल हरियाणा प्रांत व प्रो. जगतार सिंह, जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिरसा के रूप में शिरकत की व अध्यक्षता डा. राकेश वधवा, पूर्व कुलसचिव चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा ने की।
6 जुलाई को हुए समापन सत्र में मुख्य अतिथि प्रोफेसर पवन शर्मा चेयरमैन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी, मुख्यवक्ता प्रो. पवन कुमार प्रांत मन्त्री भारतीय शिक्षण मण्डल हरियाणा व अध्यक्षता डा. जितेन्द्र भारद्वाज, प्रांत अध्यक्ष भारतीय शिक्षण मण्डल हरियाणा ने की। भारतीय शिक्षण मण्डल इकाई सिरसा व फतेहाबाद के जिला अध्यक्ष बूटा राम व डा. हरमिंदर सिंह की ओर से आयोजित इस दिन दिवसीय आनन्दशाला के संयोजक डा. हरमिंदर सिंह सहसंयोजक प्राध्यापक मदन वर्मा, प्रो. रविन्द्र कुमार, प्रो. विनोद कुमार व सहायक कुलसचिव किरण बाला की देखरेख में चली
आनन्दशाला में विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों व संस्थानों के प्राचार्यों, निदेशकों, चेयरमैनों, प्रोफेसरों, एसोसिएट व एक्सटेंशन प्रोफेसरों, स्कूल प्रवक्ताओं व अध्यापकों, पीएचडी स्कॉलरों व गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए भारतीय शिक्षण मण्डल के जिला अध्यक्ष बूटा राम ने बताया कि इस आनन्दशाला का आयोजन शिक्षक एवं शिक्षण को केंद्र बिंदु मान कर किया गया।
तीनों दिन चली तीन तीन घण्टे की आनन्दशाला में भारतीय शिक्षण मण्डल परिचय एवं गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी तथा विशेष रुप से उपस्थित भारतीय शिक्षण मण्डल से गणपति तेती, संगठन मन्त्री हरियाणा, पंजाब, दिल्ली प्रांत ने चले दो-दो सत्रों में बहुत ही सरलता एवं व्यावहारिकता से वर्तमान समय में शिक्षक की भूमिका पर सफलतापूर्वक प्रकाश डाला और शिक्षकों से आह्वान किया कि स्वयं एवं विद्यार्थियों में राष्ट्रहित एवं देशभक्ति की भावना का विकास करें तथा शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करें व शिक्षकों की भूमिकाए दायित्व व राष्ट्र निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक व प्रेरित किया। मंचासीन मुख्य अतिथियों,
WhatsApp Group Join Now
मुख्य वक्ताओं व अध्यक्षों ने अपने सम्बोधन में शिक्षा में भारतीयता कैसे लानी चाहिए, राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका कैसी होनी चाहिए पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उद्धाटन व समापन सत्र में मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात भारतीय शिक्षण मण्डल इकाई सिरसा व फतेहाबाद के सदस्यों द्वारा ध्येय श्लोक, ध्येय वाक्य का उच्चारण किया गया। अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर व श्री फल देकर किया गया। अतिथियों का स्वागत एवं अतिथि परिचय कराया। जिलाध्यक्ष सिरसा व फतेहाबाद ने सभी का धन्यवाद किया व अतिथियों को पौधे देकर सम्मानित किया गया। प्रतिदिन कल्याण मन्त्र के साथ शिक्षक स्वाध्याय आनन्दशाला का समापन किया गया व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।