हरियाणा में स्कॉर्पियो कार ट्रक से टकराई, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
हरियाणा की बड़ी खबरों में कैथल जिले से हैं। जहां पर ट्रक से स्कॉर्पियों गाड़ी गांव करोड़ा के पास पहुंची, तो वह सामने जा रहे एक ट्रक के पीछे से टकरा गई। इस हादसे में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 152 डी पर शुक्रवार को सुबह करीबन तीन बजे सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक सतनाली जिला महेंद्रगढ़ के रहने वाले थे। इस हादसे में मृतकों में की पहचान कृष्ण, सुदीप व परविंदर के रूप में हुई है। तीनों युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर गांव से चंडीगढ़ के लिए जा रहे थे।इस हादसेा की सूचना पाकर पूंडरी पुलिस मौके पर पहुंची व मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भिजवाया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।