home page

हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा, बिजली करंट लगने से 3 की मौत, परिजनों ने लगाए ये आरोप

 | 
 हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा, बिजली करंट लगने से 3 की मौत, परिजनों ने लगाए ये आरोप 

Gurugram News : Haryana से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गुरुग्राम जिले में बीती रात को एक बड़ा हादसा हो गया । इफको चौक मेट्रो पार करके घर पर वापिस आ रहे तीन युवकों की बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई। इस हादसे का मैन कारण फुटपाथ के किनारे स्ट्रीट लाइट की तार खुली पड़ी हुई थी। जिस कारण सड़क किनारी गड्ढे में बरसात का पानी भरने से से उसमे करंट आ गया। 

पुलिस के मुताबिक बीती रात तेज हवा व बारिश के चलते हाईटेंशन लाइन टूटने के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि मौके पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।

दूसरी तरफ प्रशासन इस बड़े हादसे के बाद भी मामले पर पर्दा डालने की कोशिस में लगा हुआ है। मृतक के परिजनों ने बिजली निगम से लेकर पुलिस व प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए मुआवजा व कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मौके का निरीक्षण करने से साफ पता चलता है कि वहां पर कुछ खुले तार हैं और संभवत : उनमें करंट होने के चलते यह हादसा हुआ होगा।

एक मृतक की पहचान जयपाल निवासी नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है जो कोरियन कंपनी में ड्राइवर है। वहीं दूसरे मृतक  दिवेश यूपी के उन्नाव का रहने वाला है। तीसरे मृतक का नाम वसी उज्जमा जो यूपी के सुल्तानपुर का रहने वाला है। वह मल्होत्रा केबल कंपनी मानेसर IMT में क्वालिटी इंजीनियर के तौर पर काम करता था।

WhatsApp Group Join Now

वही परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस तरह से सड़क के किनारे खुली तारे पड़ी हुई थी, इसमें बिजली निगम की बड़ी लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। बारिश के बाद सड़क पर भर पानी से बचने के लिए तीनों ही व्यक्तियों ने फुटपाथ का सहारा लिया था। मेट्रो स्टेशन होने के चलते यहां से बड़ी तादाद में लोगों का आवागमन रहता है।