home page

चौपटा क्षेत्र के तीन खिलाड़ियों का वॉलीबॉल प्राइम लीग में चयन, इन खिलाड़ियों का हुआ चयन देखे लिस्ट

 | 
Three players of Chowpata area selected in Volleyball Prime League, see the list of these selected players
mahendra india news, new delhi

वॉलीबॉल प्राइम लीग में चौपटा क्षेत्र के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वालीबॉल कोच मोनू ने बताया कि वॉलीबॉल प्राइम लीग में चौपटा क्षेत्र के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें गांव नाथूसरी कलां के आयुष कासनियां का 9 लाख रुपये में, गांव पीली मंदोरी के सोनू जाखड़ का 5 लाख रुपये व गांव तरकांवाली के विक्रम का चार लाख रुपये में हुआ है। 
इन टीमों में हुआ चयन 
वॉलीबॉल प्राइम लीग में आयुष कासनियां का चयन दिल्ली टीम में हुआ। खिलाड़ी विक्रम का गोवा की टीम में, जबकि सोनू जाखड़ मुंबई की टीम में चयन हुआ है। 


पहली बार होगी वॉलीबॉल प्राइम लीग 
वॉलीबॉल प्राइम लीग के मुकाबले हैदराबाद में आयोजित होंगे। मुकाबलों को लेकर जल्द ही तिथि घोषित की जाएगी। कोच मोनू ने बताया कि वॉलीबॉल प्राइम लीग पहली बार आयोजित की जा रही है। इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए काफी फायदा मिलेगा। वॉलीबॉल प्राइम लीग के मुकाबले हैदराबाद में आयोजित होंगे।