home page

गांव नाथूसरी कलां में तिरंगा यात्रा का आयोजन, राष्ट्रीय एकता और गौरव का प्रतीक है तिरंगा: रीटा कासनिया

 | 
Tiranga Yatra organized in village Nathusari Kalan, Tricolor is a symbol of national unity and pride: Rita Kasaniya
mahendra india news, new delhi

 भारत की महान सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने के लिए नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव नाथूसरी कलां में तिरंगा यात्रा का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयए राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला, ग्राम पंचायत नाथूसरी कलां के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा यात्रा का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में मु य अतिथि रीटा जगतपाल कासनिया ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं में देश के प्रति गर्व और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करना था।

 तिरंगा यात्रा की शुरुआत प्रात: राजकीय प्राथमिक पाठशाला से शुरू होकर पूरे गांव से होते हुए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंची, जहां सैकड़ों की सं या में छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, शिक्षाविद, स्थानीय नागरिक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यात्रा में हर हाथ में तिरंगा और हर चेहरे पर देशभक्ति का तेज स्पष्ट दिखाई दे रहा था। प्राचार्य सतवीर सिंह ढिढारिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और कहा कि आज के तिरंगा यात्रा से पूरा वातावरण देशभक्ति गीतों, नारों और झंडारोहण के बीच राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारी आजादी, आत्मगौरव और बलिदान की पहचान है। इस यात्रा के माध्यम से हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे। 


स्कूल प्रवक्ता एवं निफा महासचिव हरियाणा दलबीर सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा में विशेष रूप से स्कूली बच्चों और युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। देश के स्वतंत्रता संग्राम, शहीदों के बलिदान और भारतीय संविधान की गरिम भारत की विविधता में एकता को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मु य शिक्षक दलबीर सिंह और राजवीर, रितु, संदीप बैनीवाल, लीलू राम, विकास गोदारा, किरण, मनजीत, पिंकी, लीलाधर बैनीवाल, सोहन सिंह, बिशनलाल, संदीप जाखड़, सुलक्षणा, अंकिता, सरिता चौधरी, गीता रानी, रामनिवास, रितु वर्मा, सुमन   देवीलाल भाटिया, राकेश कुमार, अजय, सतबीर सिंह, संदीप झोरड़, नरेश कुमार, रामनिवास शास्त्री सहित ग्रामवासी और अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 

WhatsApp Group Join Now