एचएसईबी वर्कर्स यूनियन सिरसा की टीएल सब यूनिट ने किया नव निर्वाचित प्रेस सचिव श्याम लाल खोड को सम्मानित
mahendra india news, new delhi
टी एल सब यूनिट द्वारा एचएसईबी वर्कर यूनियन हेड ऑफिस भिवानी रजिस्ट्रेशन नम्बर 292 के नवनिर्वाचित राज्य प्रेस सचिव श्याम लाल खोड के सम्मान में प्रोग्राम 132 के वी सब स्टेशन शाहपुर बेगू में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता टी एल सब यूनिट प्रधान राकेश ने की, जिसमें नवनिर्वाचित राज्य प्रेस सचिव श्याम लाल खोड, सर्कल सचिव सतिन्दर मोंगा, सिटी यूनिट प्रधान सीता राम, सिटी यूनिट सचिव सुरेश मंगल, ऑर्गेनाइजर दया राम भाम्भू, केशियर साधुराम सब अर्बन यूनिट, वरिष्ठ उप प्रधान सतबीर, केशियर छबीला राम व पूर्व सिटी यूनिट प्रधान देवी लाल बिरड़ा ने मुख्य रूप से शिरकत की।
उपस्थित सभी वक्ताओं ने टी एल के सभी साथियों का सम्मान कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया और दूसरी यूनियन को छोडक़र आये राकेश, दुर्गा एस ए, ललित एस ए, सूबे सिंह एस ए, हरीश ए एल एम, परमवीर को एचएसईबी वर्कर्स यूनियन की सदस्यता ग्रहण करवाई और साथियों को पूरा मान-सम्मान देने का वादा किया। कर्मचारियों की लंबित मांगों पर भी चर्चा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम लाल खोड ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी वार्ता समिति की मीटिंग एमडी डीएचबीवीएन अशोक गर्ग व चीफ इंजीनियर एडमिन रजनीश गर्ग से हुई थी,
जिसमें कर्मचारियों की हर प्रकार की मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, जिसे पूरा करवाने के लिए राज्य कार्यकारिणी प्रतिबद्ध है और इसके लिए जल्द ही निगम अधिकारियों को एजेंडा देकर दोबारा से मीटिंग की जाएगी। कर्मचारियों की मुख्य मांगों में रिस्क अलाउन्स, कैशलेस मेडिकल, पुरानी पेंशन, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी विरोध, कच्चे कर्मचारियों के लिए भी रिस्क अलाउंस, कैशलेस मेडिकल व महंगाई भत्ते का लाभ इत्यादि मुख्य मांगें शामिल करेंगे। मीटिंग में सभी कर्मचारियों ने तन-मन-धन से भविष्य में राज्य प्रेस सचिव को साथ देने का आश्वाशन दिया।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर सिटी सब यूनिट प्रधान कुलदीप सोनी, सचिव राय सिंह, नाथूसरी से सचिव सुनील जाखड़, सब अर्बन सब यूनिट के उप प्रधान जयबीर, पूर्व सिटी सब यूनिट प्रधान सुरेंद्र अन्ना, टी एल सचिव नीरज, उप प्रधान विनोद कुमार, संगठनकर्ता कुलबीर, रमेश भाऊ, रामकृष्ण, देवीलाल, रमेश कुमार, शशिकांत, कुलबीर, अशोक कुमार, दरिया सिंह जे ई, महेंद्र गाट, एफ एम जोगिंदर, राकेश कुमार, सतीश गाट, धर्मेन्द्र जे ई, सूबे सिंह, राकेश कस्वां, जगतपाल जे ई व दलजीत सिंह संधू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
