home page

गांव दड़बा कलां के राजकीय स्कूल का सौंदर्यीकरण बढ़ाने के लिए ब्लॉक समिति सदस्य सोनू मेहरा ने करवाया रंग रोगन, चमक गया स्कूल

 | 
To enhance the beauty of the government school of village Dadba Kalan, block committee member Sonu Mehra got the school painted, the school started shining
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिले के गांव दड़बा कलां स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दड़बा कलां व मानक दिवान से ब्लाक समिति सदस्य सोनू मेहरा ने सौंदर्यीकरण बढ़ाने के लिए रंग रोगन करवाया। इससे स्कूल चमक गया है। स्कूल में ब्लॉक समिति सदस्य ने 7 कमरों, कार्यालय, किचन, बरामदा व स्कूल के मुख्य गेट के रंग रोगन करवाया। स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि स्कूल भवन के काफी लंबे समय पहले रंग रोगन हुआ था। इससे स्कूल भवन अच्छा नहीं लग रहा था। अब स्कूल में सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के रंग रोगन ब्लॉक समिति सदस्य सोनू मेहरा द्वारा करवाया गया है। इससे स्कूल भवन बहुत ही अच्छा लग रहा है। ब्लॉक समिति सदस्य का यह बहुत ही सराहनीय कदम है। गौरतलब है कि स्कूल में दड़बा के साथ मानक दिवान, रूपाना खुर्द, चाडीवाल छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। 

करवाया रंग रोगन, चमक गया स्कूल 

पहले शेड का करवाया निर्माण 
स्कूल में दड़बा कलां व मानक दिवान से ब्लाक समिति सदस्य सोनू मेहरा ने शेड का 
का भी पहले निर्माण करवाया गया था। । इस शेड के बनने से स्कूल के विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। शेड के निर्माण को लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी। ब्लाक समिति सदस्य ने कहा कि आगे जो भी बजट मिलेगा। गांव दड़बा कलां व मानक दिवान में विकास कार्य करवाए जाएंगे। 

करवाया रंग रोगन, चमक गया स्कूल 

पढ़ाई के साथ प्रार्थना सभा भी हो सकेगी 
स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने कहा कि स्कूल में बने शेड से विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। ठंड के मौसम में विद्यार्थियों की प्रार्थना सभा हो सकेगी। इसी के साथ साथ इस शेड के नीचे बैठकर विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं इस शेड के नीचे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा सकेगा। 

WhatsApp Group Join Now

करवाया रंग रोगन, चमक गया स्कूल 

गर्ल्स स्कूल में उपलब्ध करवाया था वाटर कुलर
बता दें कि इससे पहले राजकीय मिडल गर्ल्स स्कूल में ब्लाक समिति सदस्य सोनू मेहरा धर्मपत्नी महेंद्र सिंह पत्रकार ने वाटर कुलर उपलब्ध करवाया था। स्कूल में वाटर कुलर खराब होने से गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इसके बारे में स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने ब्लाक समिति सदस्य के सामने मांग रखी थी। 

करवाया रंग रोगन, चमक गया स्कूल 

मेरिट हासिल करने वाले बच्चों को किया सम्मानित 
ब्लॉक समिति सदस्य सोनू मेहरा ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं व बारहवीं कक्षा में मेरिट हासिल करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया। स्कूल के 44 छात्रों ने मेरिट हासिल की थी। छात्रों का हौंसला बढ़ने के लिए पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।