home page

सेवाओं को और बेहतर करने के लिए अतिरिक्त डिलीवरी मैन रखेगा भूपेंद्रा गैस, डिलीवरी मैन के लिए युवक/ युवतियां यहां करे संपर्क

 | 
Bhupendra Gas will hire additional delivery man to further improve the services, young men/women should contact here for delivery man
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा भारत गैस कंपनी के स्थानीय वितरक भूपेंद्रा गैस द्वारा सर्दी के मौसम को देखते हुए गैस उपभोक्ताओं को और अधिक बेहतर सर्विस देने का निर्णय लिया है। कंपनी के स्थानीय वितरक भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि वर्षों से भूपेंद्रा गैस अपने उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है।   


उन्होंने कहा कि सर्दी के संभावित मौसम को देखते हुए निर्णय लिया है कि और अधिक डिलीवरी मैन्स की भर्ती करके उपभोक्ताओं को सही समय पर गैस सिलेंडर उपलब्ध हो। भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि जो भी युवक/ युवतियां डिलीवरी मैन के तौर पर भूपेंद्रा गैस कंपनी में लगना चाहते है वो कंपनी कार्यालय में अथवा 98134-00003 पर संपर्क कर सकते हैं। जिन युवक/ युवतियों के पास मोटरसाइकिल, ई रिक्शा, ऑटो इत्यादि है वे भी संपर्क कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देना है इसके साथ ही जो बेरोजगार योग्य युवक युवतियां हैं उनको रोजगार भी मिलेगा।