प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा टोप क्लास योजना का लाभ लेने के लिए 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
Oct 28, 2024, 12:29 IST
| 
छात्रों के लिए अच्छी खबर है। प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा टोप क्लास योजना का लाभ लेने के लिए 31 अक्टूबर तक कर आवेदन सकते हैं जिला समाज कल्याण अधिकारी-कम-राज्य नोडल अधिकारी (दिव्यांगजन छात्रवृत्ति) महावीर सिंह गोदारा ने बताया कि भारत सरकार, दिव्यांगजन, सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली द्वारा दिव्यांग छात्रों के कल्याणार्थ चलाई जा रही छात्रवृति प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा टोप क्लास चलाई के लिए आवेदन करने हेतु पोर्टल शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्ट मैट्रिक तथा टोप क्लास के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 व प्री-मैट्रिक योजना की अंतिम तिथि बढाकर 15 अक्टूबर से बढाकर 31 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है।
उन्होंने सभी संबंधित सरकारी / गैर-सरकारी / अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्थानों, स्कूलों तथा कालेजों से कहा है कि वे उनके संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले दिव्यांग छात्रों से नैशनल स्कालरशिप पोरटल www.scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करवाने बारे हिदायत जारी करें ताकि दिव्यांग छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकें।