भाजपा जजपा गठबंधन की गलत नीतियों से आज हरियाणा का हर वर्ग दुखी व परेशान है : शीशपाल केहरवाला

mahendra india news, new delhi
कालांवाली के MLA शीशपाल केहरवाला ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और इसकी पहले भी अधिक मजबूती के लिए सभी को पूरी ताकत व एकता के साथ काम करना होगा। केहरवाला गुरुवार को सूरतिया धर्मशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं की मीङ्क्षटग में संबोधित कर रहे थे।
कालांवाली के MLA केहरवाला ने कहा कि भाजपा जजपा गठबंधन की गलत नीतियों से आज हरियाणा का हर वर्ग दुखी व परेशान है और इससे छुटकारा चाहता है। विधायक केहरवाला ने सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी से जोडऩे का आह्वान किया।
AICC से कालांवाली के कोर्डिनेटर विशाल मोहद ने भी पार्टी की नीतियों से कार्यकर्ताओं को अवगत करवाते हुए कहा कि पार्टी द्वारा संगठन की मजबूती के लिए 60 बूथों का ब्लॉक बनाने, 25 बूथों का मंडल, 5 सेक्टर तथा बूथ लेवल पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। विशाल मोहद ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव बेहद करीब हैं और ऐसे में सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि वे अभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों को प्रचारित करें।
आपको बता दें कि MLA शीशपाल केहरवाला व कोर्डिनेटर विशाल मोहद ने कालांवाली हलके से पूर्व सिरसा हलके के कार्यकर्ताओं की भी बैठक लेकर उन्हें पार्टी की मजबूती के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर लकड़ांवाली के सरपंच मंदीप, तिलोकेवाला के सरपंच सतविंद्र सिंह, पालाराम, ओमप्रकाश लुहानी, सुखजीत कुरंगावाली, दिप्पी बराड़, जगजीत सिंह कुरंगावाली, रवि दानेवालिया, खतरावां के सरपंच जगविंद्र सिंह, संजय सैन सहित विभिन्न पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।