सीईटी एग्जाम का आज अंतिम दिन, एंट्री शुरू: 2 शिफ्ट में 6.73 लाख अभ्यर्थी पेपर देंगे

mahendra india news, new delhi
हरियाणा प्रदेश में सीईटी की रविवार को परीक्षा का अंतिम दिन है। परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों में इंट्री शुरू हो गई है। गहनता से जांच के बाद परीक्षा केंद्रों में इंट्री मिल रही है। आज दो शिफ्ट में 6.73 लाख अभ्यर्थी पेपर देंगे।
हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए किए गए इंतजाम से CET परीक्षार्थी व उनके अभिभावक बेहद संतुष्ट नजर आए और वे HARYANA CM नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते दिखे। सरकार द्वारा परीक्षार्थियों को उनके शहर-गांव से परीक्षा केंद्र तक दी गई निशुल्क यात्रा सुविधा से परीक्षार्थियों के चेहरे पर संतुष्टि का भाव नजर आया। परीक्षार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री की जनहितैषी सोच के कारण परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आई है, इसके लिए वे प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं।