किसानी शहीद स. शुभकरण सिंह के गांव बल्लों बठिंडा लिए कल गुरुद्वारा सिंह साहब रोड़ी से चलेगा किसानों का पैदल जत्था: कश्मीर सिंह रोड़ी

 | 
Tomorrow a group of farmers will start walking from Gurdwara Singh Saheb Rori to Balon Bathinda, the village of farmer martyr S. Shubhkaran Singh: Kashmir Singh Rori
mahendra india news, new delhi

 बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि किसान आंदोलन 02 में खनौरी बॉर्डर पर भाजपा सरकार की गोली से शहीद हुए किसान स. शुभकरण सिंह का प्रथमशहीदी समागम उसके पैतृक गांव बल्लों, रामपुरा फूल (बठिंडा) में मनाया जाएगा।


हरियाणा में सिरसा जिले के किसान शहीद स. शुभकरण सिंह  को श्रद्धांजलि देने के लिए किसानों के पैदल जत्थे की रवानगी बुधवार, 19 फरवरी, सुबह 11 बजे गुरुद्वारा सिंह सभा रोड़ी (सिरसा) से की जाएगी। कई गांवों के किसान पैदल जत्थे का हिस्सा बनेंगे। सिरसा से गांव बल्लों जाते समय किसानों के पैदल जत्थे का 19 फरवरी की रात को त त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो में होगा रात्रि विश्राम, 20 फरवरी को सुबह गुरुद्वारा साहिब में किसान आंदोलन 02 की जीत के लिए व सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की चढ़दी कला के लिए अरदास की जाएगी, उसके बाद किसानों का पैदल जत्था अपने दूसरे पड़ाव की ओर यात्रा शुरू करेगा। 

गुरप्रीत सिंह जैलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानी शहीद सण् शुभकरण सिंह एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित अपनी मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए दिल्ली जा रहा था भाजपा सरकार ने उसे दिल्ली जाने से रोकने के लिए खनौरी बॉर्डर पर गोली मारकर शहीद किया। जिन किसानी मांगों को लेकर संघर्ष करते हुए शुभकरण शहीद हुआ, हम सब मिलकर एमएसपी खरीद गारंटी कानून, स्वामीनाथन कमीशन (सी2+50) फार्मूले के तहत फसलों के भाव, किसानों व मजदूरों की संपूर्ण कर्ज माफी सहित सभी मांगों को भारत सरकार से लागू करवाएं, यही किसानी शहीद स. शुभकरण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तैयारियों के लिए गांव रोड़ी में मीटिंग की गई, जिसमें मेजर सिंह, गुरप्रीत सिंह, कश्मीर सिंह, हरविंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह आदि किसान शामिल रहे।

News Hub