home page

साहुवाला द्वितीय गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दसवीं व 12वीं कक्षा में अव्वल छात्रों को किया सम्मानित

Top students of class 10th and 12th were honored in the Government Senior Secondary School of Sahuwala II village
 | 
 Top students of class 10th and 12th were honored in the Government Senior Secondary School of Sahuwala II village
mahendra india news, new delhi

गांव साहूवाला द्वितीय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहूवाला द्वितीय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल में समारोह के अंदर दसवीं तथा 12वीं कक्षा में अव्वल  रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही दाखिला जागरूकता रैली में निकाली गई।  कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सतवीर डिढारियां, सरपंच रचना राव ने विशेष तौर से शिरकत की। प्राचार्या मंजू पूनिया ने सभी का स्वागत किया। 

स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों ने दाखिला जागरूकता रैली की शुरुआत की और गांव में गली-गली में जाकर लोगों को स्लोगन, नारों से प्रेरित किया।
प्राचार्या मंजू पूनिया ने बताया कि 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा और दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं में कुल 34 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 9 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की निशा तेजपाल ने 441 प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया व भावना सतबीर सिंह ने 433अंक प्राप्त किया और नैंसी कुलवंत सिंह ने 431 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया और दसवीं कक्षा में कुल 57 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 57 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की जिसमें 22 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान पर जन्नत रविंद्र सिंह ने 488 अंक  प्राप्त किया और सुनीता राजेंद्र सिंह ने 484 अंक  प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रही और डिंपल सुभाष चंद्र ने 483 अंक प्राप्त किए कक्षा दसवीं में की परीक्षा में विद्यार्थियों ने विज्ञान गणित और शारीरिक शिक्षा में100 प्रतिशत अंक प्राप्त करते किए व अन्य विषयों का शानदार प्रदर्शन रहा विद्यालय मुखिया ने बताया कि वर्ष 2024 25 में विद्यालय के दो होनहार विद्यार्थियों डिंपल कुलवंत सिंह और अरमान ने सुपर 100 प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की । इन सभी होनहार हर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।


 इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह , प्राचार्य भूप सिंह  अलीमोहमद , राजकुमार  शेरपुरा, उमेद सिंह ढाका ढूंकड़ा , श्रीराम निरानिया, सरपंच रचना राव, पूर्व सरपंच अनीता राव, सरपंच प्रतिनिधि शेरपुरा विक्रम,स्टॉफ सदस्य रामचंद्र , मेनपाल ,हरीश चंद , श्रीमती सुमन, संजीव,सूरज, जयप्रकाश ,रमेश, हर्षलता, स्वाति मैडम , रिंकू मैडम ,विनोद  ,जगदेव ,बलराम राजेश सहारण , श्रीभगवान बुडानिया ,दीपक ,कुलवंत, ओम प्रकाश, धर्मपाल व  ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

WhatsApp Group Join Now