home page

सिरसा जिला के चौपटा में भट्टू रोड पर दर्दनाक हादसा, युवक गंभीर रूप से घायल

 | 
Tragic accident on Bhattu Road in Chaupata of Sirsa district, young man seriously injured
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिला के चौपटा में भट्टू रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ है। इसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है। घायल को चौपटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। युवक की हालत काफी गंभीर होने पर उसे सिरसा के सामान्य अस्पताल में रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर चौपटा पुलिस के एएस पूनम चंद व एएस अशोक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। युवक की पहचान गांव गुडियां खेड़ा निवासी सुनील कुमार पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है। 

पुलिस को प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भट्टू की तरफ से बाइक पर युवक आ रहा था। इसी दौरान चौपटा चौक की तरफ से आ रही पिक अप व ट्रैक्टर ट्राली को क्रोस करने लगा। इसके बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया। वह वाहन से टकराते हुए सड़क पर जा गिरा। इससे उसके सिर में गंभीर चोटे लगी। इससे युवक का काफी खून बह गया। इस हादसे में घायल युवक को राहगिरों ने चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।