हरियाणा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, 2 डॉक्टरों ने दम तोड़ा, 4 डॉक्टर घायल

हरियाणा की बड़ी खबरों मेें हांसी से है। हांसी के असंध जींद रोड पर गांव बंदराला के समीप सड़क हादसे में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों की मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम को गाड़ी के सामने नील गाय के आने से मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ विजयपाल की सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि डॉक्टर मोहित ने अस्पताल में दम तोड़ा। इस हादसे में घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।
जानकारी के अनुसार घायलों को आनन-फानन में असंध के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया जहां से उनको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
वही इस हादसे में चिकित्सकों की मौत से मेडिकल कॉलेज में सन्नाटा पसर गया है। करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के एमएस 63 साल डॉ विजय पाल, कुरूक्षेत्र निवासी 30 साल के डॉ. मोहित, डॉ. गौरव, डॉ. अभिषेक, डॉ. संदीप, डॉ. मनीष एर्टिगा कार में सवार होकर हांसी में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार जैसे ही वे गांव बंदराला बस स्टैंड के पास पहुंचे, इसी दौरान एक नीलगाय सामने से आ रही दूसरी गाड़ी से टकराते हुए उनकी गाड़ी पर गिर गई। नील गाय गाड़ी का अगला शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसा इतना भयावह था कि नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई।