आर्टिफिशियल ज्वेलरी कैसे बनाए, राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में दिया प्रशिक्षण

हरियाणा के सिरसा में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में प्राचार्य श्री राम कुमार जांगड़ा की अध्यक्षता तथा डा .प्रीत कौर के संयोजन में महिला प्रकोष्ठ की तरफ से 2 दिवसीय आर्टिफिशियल ज्वेलरी वर्कशॉप का समापन किया गया।
यह जानकारी देते हुए कालेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ विक्रमजीत सिंह ने बताया की इस कार्यशाला में रिया सिसोदिया ने ट्रेनर के रूप में भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न प्रकार की आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनानी सिखाई। इस कार्यशाला में छात्राओं ने रानी हार, कानों की तरह-तरह की बालियां, अनुपयोगी वस्तुओं के झुमके, मंगलसूत्र, पायल, अलग अलग डिजाइन में अंगूठी, हाथों के कंगन तथा ब्रेसलेट, हाथों की चूड़ियां, आदि बनाने सीखें। डा.प्रीत कौर ने कहा कि भविष्य में आगे भी इस तरह की अलग-अलग कार्यशालाएं लगाई जाएगी।
जिसमें से छात्राएं गुण सीख कर अपने परिवार की आर्थिक मदद कर सकती हैं। दो दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह में छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में सीखे गए गुर का भविष्य में इसका लाभ जरूर उठाएंगे। कार्यशाला के अंत में संयोजक डा.प्रीत कौर द्वारा सभी छात्राओं व स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ भारी संख्या में छात्राओं ने अपने उपस्थिति दर्ज करवाई।