Transfer of teachers in Rajasthan: राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचरों के जल्द होंगे तबादले, पिछले लंबे समय से कर रहे थे इंतजार

mahendra india news, sirsa
राजस्थान के विभिन्न जिलों में ग्रेड थर्ड टीचर अपने अपने घरों के समीप आने के लिए तबादलों का इंतजार कर रहे थे। अब ग्रेड थर्ड टीचरों के जल्द ही तबादले होने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग द्वारा ट्रांसफर पॉलिसी में संशोधन कर डिपार्टमेंट आफ पर्सनल को भेज दिया है।
जिससे तबादलों से पाबंदी हटने और डीओपी से स्वीकृति मिलने के बाद ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर होने की संभावना बढ़ गई है।
कार्मिक विभाग को भेजी गई
अध्यापकों के लिए तबादलों को लेकर अच्छी खबर है। बता दें कि पिछले साल शिक्षा विभाग द्वारा नई ट्रांसफर पॉलिसी तैयार कर कार्मिक विभाग को भेजी गई। इसके बाद कार्मिक विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी में संशोधन के लिए फिर से शिक्षा विभाग को वापस भेज दी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ली बैठक
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अध्यापकों के तबादलों को मंत्रियों के सुझाव आने के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से बैठक की। जिसमें उन्होंने तबादले करने को कहा था। मुख्य्मंत्री ने शिक्षा मंत्री से कहा कि जब सर्वसम्मति है, तो ये ट्रांसफर कर देने चाहिए।
उधर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने कहा कि अध्यापकों के लंबे समय से तबादलें नहीं हुए हैं। अध्यापकों को तबादला के 10 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। प्रदेशभर में ग्रेड टीचर ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं।